Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2 ऑफ स्पिनरों को एक साथ उतारना नहीं था सही : Ian Healy

मेलबर्नः आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान हीली दो आफ स्पिनरों नाथन लियोन और टॉड मरफी को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में एक साथ उतारने के टीम प्रबंधन के फैसले पर हैरान हैं क्योंकि इससे टीम के पास स्पिन में विविधता नहीं रह गई। भारत ने पहले टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया को 177 रन पर आउट कर दिया। रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए। हीली ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, कि ‘ मुझे लगता है कि चयन सही नहीं हुआ।’’

उन्होंने कहा, कि ‘मरफी बहुत अच्छा गेंदबाज है लेकिन एश्टोन एगर और मिच स्वेपसन जैसे गेंदबाजों को बेंच पर रखना सही नहीं था।’’ उन्होंने कहा, कि ‘हमें गेंदबाजी में और विविधता और अनुभव की जरूरत थी। हमें बायें हाथ का स्पिनर (एगर) या लेग स्पिनर चाहिए था, जिसकी कमी मार्नस लाबुशेन पूरी कर देता या स्वेपसन को टीम में शामिल करना चाहिए था।’’

Exit mobile version