नयी दिल्ली: न्यूजीलैंड के नए टेस्ट कप्तान टॉम लेथम का मानना है कि उनके खिलाड़ियों को ‘बिना डरे’ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीजी में आक्रामक बल्लेबाजी करने पर ही जीतने के मौके होंगे।
श्रीलंका दौरे पर मिली 0-2 के हार के बाद टिम साउदी के कप्तानी से इस्तीफे के बाद टीम की कमान लेथम को मिली है।