Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

WFI यौन शोषण मामला: बजरंग और विनेश ट्रैनिंग ट्रिप से हट गए

नई दिल्ली: किर्गिजिस्तान और पोलैंड में ट्रेनिंग करने के आग्रह के बाद स्टार पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने अब जाने से इंकार कर दिया है जब तक समिति कुश्ती महासंघ पर अपनी रिपोर्ट जमा नहीं कराती और उसके अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को बर्खास्त नहीं किया जाता। बजरंग और विनेश ने यौन शोषण के आरोप लगाते हुए बृज भूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था।

सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, ‘‘बजरंग और विनेश उन चीजों से बहुत हताश हैं जिस तरह से मामले को देखा गया है। उन्होंने कहा है कि जब तक समिति अपनी रिपोर्ट जमा नहीं कराती और बृज भूषण को बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक वे ट्रेनिंग नहीं करेंगे।’’इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्रालय ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत स्टार पहलवानों बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का किर्गिस्तान और पोलैंड में प्रशिक्षण लेने का आग्रह स्वीकार कर लिया था। बजरंग किर्गिस्तान में 16 दिन और विनेश पोलैंड के स्पाला में 11 दिन ट्रेनिंग करना चाहते हैं।

टॉप्स के तहत खिलाड़ियों के हवाई यात्रा खर्च, रहने-खाने का खर्च वहन किया जाएगा। इसके अलावा विनेश की पार्टनर संगीता फोगाट, फिजियोथेरेपिस्ट अश्विनी जीवन पाटिल और बजरंग के कोच सुजीत मान का भी खर्च भी इसमें कवर होगा।हालांकि रिपोर्टों के अनुसार पहलवानों के ताजा दृष्टिकोण ने साई को नाराज कर दिया है।

Exit mobile version