Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रोहित की तारीफ में क्या बोल गए क्रिस गेल…सुन के भारतीय कप्तान हो जाएंगे गदगद

देहरादून: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल को लगता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए आने वाले महीनों में भारत के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी होंगे।

टी20 विश्व कप जून 2024 में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाला है।रोहित और विराट कोहली ने विश्व कप में जो फॉर्म दिखाया है, उसे देखते हुए क्रिस गेल का कहना है कि दोनों भारतीय बल्लेबाजी सितारों को इसका लाभ मिलना चाहिए।

गेल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ‘उन लोगों को खुद फैसला करना होगा। अगर वे खेलना चाहते हैं, तो क्यों नहीं? उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है और वे खुद फैसला करने के हकदार हैं।‘

पिछले महीने रोहित ने सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्कों का गेल का रिकॉर्ड तोड़ा था। वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ने बल्लेबाजी की ‘आक्रामक‘ शैली के लिए भारतीय कप्तान की जमकर प्रशंसा की।लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में गुजरात के लिए खेल रहे गेल ने कहा, ‘रोहित को बधाई देना चाहता हूं, वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और रिकॉर्ड टूटने के लिए ही होते हैं। मुझे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी पसंद है। मैं चाहता हूं कि बल्लेबाज गेंदबाजों को नष्ट करें और रोहित शर्मा उनमें से एक हैं जो ऐसा करते हैं।

यूनिवर्स बॉस ने विराट कोहली की भी सराहना की, जिन्होंने हाल ही में वनडे विश्व कप के दौरान सबसे अधिक वनडे शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।आईपीएल में आरसीबी के लिए कोहली के साथ खेलने वाले गेल ने इस उपलब्धि को स्वीकार करते हुए कहा, ‘50 वनडे शतक लगाना अविश्वसनीय है। सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ना शानदार था। मुझे नहीं लगता कोई भी उस रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहा है।‘

गेल ने आईएएनएस को बताया, ‘क्रिकेट मेरी जिंदगी है, यह मेरे खून में है और इसने मुझे सब कुछ दिया है। इसलिए जब आपको लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) जैसी लीग में क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है, तो यहां होना शानदार है।‘उन्होंने कहा, ‘एलएलसी का हिस्सा बनकर अच्छा लगा, उनके साथ मेरा दूसरा कार्यकाल है। खेल के सभी दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना अच्छा है। मुझे कैलिस के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने का मौका मिला, यह एक शानदार अनुभव है।‘

Exit mobile version