शिमलाः भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश सरकार से एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि बढ़ाने का आग्रह किया। नेगी ने कहा,‘‘हमारी 12 सदस्यों की टीम है जिसने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा और महाराष्ट्र सरकार स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड रुपए की पुरस्कार राशि दे रही है जबकि राजस्थान सरकार एक करोड रुपए की पुरस्कार राशि दे रही है। हिमाचल सरकार को भी पुरस्कार राशि 15 लाख रुपए से अधिक करनी चाहिए।’’