Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Womens Premier League: यूपी वॉरियर्स के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ अस्तित्व का मुकाबला

लखनऊ: खराब फॉर्म से जूझ रही यूपी वॉरियर्स को महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। लगातार 2 मैच हार चुकी यूपी वॉरियर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें इसी मैच पर टिकी है। उसे इकाना स्टेडियम पर पिछले मैच में गुजरात जायंट्स ने बड़े अंतर से हराया। 81 रन से मिली हार ने उन्हें तालिका में सबसे नीचे धकेल दिया और रनरेट भी गिरा दिया। जॉíजया वोल को तीसरे नंबर पर भेजने का उनका प्रयोग भी नाकाम रहा और 10 ओवर के भीतर टीम ने 6 विकेट गंवा दिए। यूपी की टीम वोल को फिर पारी की शुरुआत करने भेज सकती है। मध्यक्रम में ग्रैस हैरिस की भूमिका अहम होगी।

कप्तान दीप्ति शर्मा का बल्ला अभी तक खामोश ही रहा है। मुंबई इंडियंस की स्थिति बेहतर है जो 6 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। उसके पास शीर्ष पर पहुंचकर फाइनल में सीधे जगह बनाने का मौका है। डब्ल्यूपीएल में शीर्ष टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीम एलिमिनेटर खेलती हैं। मुंबई को अभी 3 मैच और खेलने है लिहाजा उसकी नजरें शीर्ष पर पहुंचने पर लगी होंगी। इसके लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर को अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना होगा। नैट साइवर ब्रंट को भी प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।

Exit mobile version