विज्ञापन

Women’s T20 World Cup: श्रीलंका टीम में बाएं हाथ की स्पिनर Inoka Ranaweera की हुई वापसी

कोलंबो: श्रीलंका ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आगामी महिला टी20 विश्व कप के लिए शुक्रवार को बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रनावीरा को कप्तान चमारी अट्टापट्टू की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में वापस बुलाया है। रनावीरा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने श्रीलंका के लिए.

कोलंबो: श्रीलंका ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आगामी महिला टी20 विश्व कप के लिए शुक्रवार को बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रनावीरा को कप्तान चमारी अट्टापट्टू की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में वापस बुलाया है। रनावीरा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने श्रीलंका के लिए अपना पिछला मैच विश्व कप क्वालीफायर के दौरान खेला था। यूएई में स्पिन गेंदबाजों की मददगार परिस्थियों में टीम को उनके अनुभव से फायदा होने की उम्मीद है। श्रीलंका ने अट्टापट्टू की अगुवाई में पिछले डेढ़ साल में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने इस दौरान किसी भी प्रारूप की श्रृंखला में पहली बार इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी। टीम हाल ही में बार एशिया कप का ऐतिहासिक खिताब जीतने में भी सफल रहीं। श्रीलंका इस टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में तीन अक्टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगा।

टीम: चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, र्हिषता माधवी, नीलाक्षिका डी सिल्वा, इनोका रनावीरा, हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, सचिनी निसानसला, विशमी गुनारा तने, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, शशिनी गिम्हानी, अमा कंचना।
रिजर्व खिलाड़ी: कौशिनी नुत्यांगना।

Latest News