Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

World Cup 2023 Final Match: भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मुक़ाबले में बॉलीवुड के म्यूजिक कम्पोजर प्रीतम 500 कलाकारों के साथ करेंगे परफॉरमेंस

World Cup 2023 Final Match (Ahmedabad): अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार दोपहर 02 बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले को खास बनाने के लिए आईसीसी और बीसीसीआई दोनों ने मिलकर विशेष तैयारी की है। वर्ल्ड कप फाइनल से पूर्व वायु सेना के सूर्यकिरण की एरोबेटिक टीम की ओर से एयर शो किया जाएगा। मैच में नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के अलावा 100 से अधिक वीवीआईपी अमदाबाद के मेहमान बनेंगे। बॉलीवुड के म्यूजिक कम्पोजर प्रीतम 500 कलाकारों के ग्रुप के साथ परफॉर्म करेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक मैच पूर्ण होने के बाद आसमान रंगीन रोशनी से चमक उठेगा, इसके लिए आतिशबाजी की विशेष तैयारी की गई है. इसके अलावा 1200 ड्रोन के जरिए खास ड्रोन शो किया जाएगा. इसमें एरियल शो में विजेता की टीम शामिल होगी. वर्ल्ड कप फाइनल में भव्य लेजर शो के लिए यूके के लेजर शो प्रोडक्शन कंपनी को साथ शामिल किया गया है। मैच पूर्ण होने के बाद वर्ल्ड चैम्पियन टीम के नाम समेत वर्ल्ड कप ट्रॉफी समेत कलाकृति ड्रोन के जरिए दिखाया जाएगा।

 

 

Exit mobile version