धर्मशाला (सृष्टि) :अफगानिस्तान टीम के कैप्टन हसमतुल्ला शाहीदी ने कहा कि उनकी टीम ने बंगलादेश के साथ बहुत अधिक मैच खेले है। एशिया कप में उनसे हार मिली थी, लेकिन अब वर्ल्ड कप में हमने काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि अपनी ताकत और उनकी कमजोरियों का भी हमें पता लगा है, जिस पर हम काम कर रहे हैं। अजय जडेजा को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने काफी मैच खेले है, उनके मेंटोर के रूप में शामिल होने से अधिक लाभ टीम को मिलेगा।
पढ़ें बड़ी खबरें: सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़, मारे गए 100 से अधिक आतंकवादी
कैप्टन ने कहा कि वर्ल्ड कप 2019 बीत चुका समय है, अब हम कल अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत मे धर्मशाला का मैदान बहुत अलग है। मैदान में अच्छी उछाल, स्विंग व गति है, तो हम बेहतरीन खेल दिखाकर मैच जितना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान टीम के पास तेज़ व स्पिन में अच्छे ऑप्शन है।
पढ़ें बड़ी खबरें: Urfi Javed का बड़ा बयान, कहा ‘मैं घर में कपड़े नहीं पहनती हूं’, ऐसा क्यों कहा, पढ़ें पूरी खबर
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के लिए भारत होम ग्राउंड है। आईपीएल में भी काफी खिलाड़ी मैच खेले है, उनके अनुवभ का काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार वर्ल्ड कप अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक होने वाले है। कैप्टन ने कहा कि रेहनमुल्ला काफी टेलेंटेड खिलाड़ी है, तो उन्हें जिम्मेदारी के साथ खेलने के लिए प्रेरित करते हैं।
पढ़ें बड़ी खबरें: सालों पुराना झगड़ा खत्म करते हुए Salman Khan के घर पहुंचा ये बड़ा Singer