वेलिंगटन: न्यूजीलैंड ने भारत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए सोमवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑकलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को टीम में जगह मिली है जबकि आईपीएल के दौरान चोटिल 30 वर्षीय कप्तान केन विलियमसन के अलावा तेज गेंदबाज टिम साउदी को विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। साउदी और केन का यह चौथा विश्वकप होगा। सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्क चैपमैन ने विश्वकप के लिये चयनित टीम में जगह बनायी है वहीं इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 23 वर्षीय स्पिन-गेंदबाज और ऑलराउंडर रचिन रवींद्र भी टीम में शामिल किये गये हैं। टॉम लैथम बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम मे चुने गये हं।
World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने विश्व कप के लिए किया टीम का ऐलान
