Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

World Cup: ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत, तोडा सबसे बड़ा रिकॉर्ड, पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने की तारीफ

नयी दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने नीदरलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप में टीम की सबसे बड़ी जीत के बाद कहा कि किसी मुकाबले में 400 के आसपास रन बनाने के लिए पिच का बल्लेबाजी के अनुकूल होना जरूरी है।ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां के अरूण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप के मैच में आठ विकेट पर 399 रन बनाये। टीम ने इसके बाद नीदरलैंड की पारी को 90 रन पर समेट कर 309 रन से जीत दर्ज की जो विश्व कप में रनों के जीत का नया रिकॉर्ड है।

ऑस्ट्रेलिया के जीत के नायक 44 गेंद में 106 रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल रहे। उन्होंने विश्व कप का सबसे तेज शतक 40 गेंदों में बनाया। डेविड वार्नर ने भी 104 रन का योगदान दिया।स्मिथ ने भी इस मैच में 68 गेंद में 71 रन बनाकर लय में वापसी की। उन्हें हालांकि शतक से चूकने का मलाल है।स्मिथ ने मैच के बाद कहा, ‘‘ अगर मैं भी शतक पूरा करता तो यह अच्छा होता। मुझे लगा कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। हमने अच्छी साझेदारी की । डैवी (वार्नर) ने अच्छा मंच तैयार किया जहां से बाकी के खिलाफ आखिरी के ओवरों में तबड़तोड बल्लेबाजी कर सके।’’

स्मिथ को यहां की परिस्थियों से सामंजस्य के लिए अपनी बल्लेबाजी में भी बदलाव करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आज लेग स्टंप के सामने से बल्लेबाजी और अपना हाथ सामान्य से थोड़ा उपर रखा था किसी कारण से कुछ समय से मैं हाथ नीचे कर खेल रहा था लेकिन तकनीक में थोड़ा सा बदलाव करना मेरे लिए अच्छा रहा।’’ उन्होने कहा, ‘‘ यह विकेट (पिच) बल्लेबाजी के लिए शानदार है। हमने इस विकेट पर 350 से अधिक रन बनाने का अकलन किया था। मेरा काम परिस्थियों के मुताबिक खेल कर आखिरी ओवरों के लिए मंच तैयार करना था जिससे मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे बल्लेबाज खुल कर खेल सकें।’’

उन्होंने हालांकि माना किसी मुकाबले में 400 रन के आस-पास पहुंचने के लिए बल्लेबाजों के कौशल के साथ पिच से मदद की भी जरूरत होती है।उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि काफी हद तक पिच पर निर्भर करता है। इस विश्व कप में बड़ा स्कोर वहीं बना है जहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। वानखेडे (मुंबई) में दक्षिण अफ्रीका ने कुछ बड़े स्कोर बनाये है। उन्होंने यहां भी बड़ा स्कोर बनाया था। ’’स्मिथ ने कहा, ‘‘हमने चेन्नई में पहला मैच खेला था वहां 400 रन के बारे में सोचना ही अवास्तविकता होती। उस पिच पर ज्यादा बड़े स्कोर की कोशिश में हम 150 रन भी नहीं बना पायेंगे। ’’

मैक्सवेल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ मैक्सवेल ने कुछ कमाल के शॉट खेले। हमने उसे लंबे समय से ऐसा करते देखा है । उनके कुछ शॉट अविश्वसनीय लग रहे थे । उसे बल्लेबाजी करते देखना कमाल का अनुभव था। उसने और पैटी (पैट कंिमस) ने 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और उसमें पैटी का योगदान सिर्फ आठ रन का था। यह अतुलनीय प्रयास था।’’ विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार तीन जीत के साथ लय हासिल कर ली है तो वही भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें में शानदार प्रदर्शन कर रही। स्मिथ ने भारत को विश्व कप खिताब का दावेदार बताया और दक्षिण अफ्रीका की भी तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत और दक्षिण अफ्रीका शानदार क्रिकेट खेल रहे है। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी और टीम काफी हद तक हमारी टीम की तरह है। वे अपने शीर्ष पांच बल्लेबाजों से मंच तैयार करने की उम्मीद करते है और फिर क्लासेन और मिलर जैसे बल्लेबाज आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करते है। जाहिर है उन्होंने बल्लेबाजो के लिए मददगार पिचों में खेला है। दिल्ली और मुंबई में उन्होंने बड़ा स्कोर बनाया है। ’’स्मिथ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है इस समय भारत खिताब का दावेदार है। वे अपने घर में खेल रहे है।’’

Exit mobile version