Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IND vs PAK: हर मिनट पर मिला ऑर्डर, Swiggy ने एक दिन में बेचे इतने कंडोम…कंपनी ने दिया मजेदार कमेंट

नेशनल डेस्क: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शनिवार को 1 लाख से ज्यादा लोग भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच (India-Pakistan World Cup match) देखने पहुंचे थे। भारत ने पाकिस्तान को करारी हार दी है। इस पल को भुनाने के लिए हर किसी ने अपनी तरफ से अलग-अलग तैयारी की हुई थी। जिसने स्टेडियम में मैच नहीं देखा उसने रेस्टोरेंट्स, बार, पब में इसका मजा लिया और इससे इनकी काफी कमाई भी हुई।

वहीं सनिवार को स्विगी ने भी जमकर कमाई की। जानकारी के मुताबिक, मैच के दौरान स्विगी की जमकर सेल हुई। स्विगी ने बताया कि उसके इंस्टामार्ट से कुछ ही घंटों में हजारों कंडोम बिक गए। ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट के पास मैच के दौरान 3509 कंडोम के ऑर्डर आए. इसके अलावा स्विगी-जोमैटो से हर मिनट सैंकड़ों बिरयानी, मिठाई और चॉकलेट और चिप्स भी आर्डर हुए हैं।

कुछ घंटों में बिक गए इतने कंडोम

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्विगी इंस्टामार्ट पर करीब 3509 कंडोम आर्डर हुए हैं। स्विगी ने खुद इस बात की जानकारी X पर दी है। स्विगी ने पोस्ट में मजेदार कमेंट भी लिखा। स्विगी ने लिखा कि ‘3509 कंडोम का ऑर्डर दिया गया, कुछ खिलाड़ी आज मैदान से बाहर खेल रहे हैं, कम से कम वे खेल तो रहे हैं, पाकिस्तान की तरह सरेंडर तो नहीं किया।’

 

हर मिनट बिरयानी के ऑर्डर

कंडोम ही नहीं, मैच के दौरान लोगों ने बिरयानी भी जमकर ऑर्डर की। स्विगी ने शनिवार को X पर बताया कि उसे भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान हर मिनट 250 से ज्यादा बिरयानी के ऑर्डर मिले। मैच शुरू होने के बाद से स्विगी को हर मिनट 250 बिरयानी का ऑर्डर दिया गया। कंपनी ने कहा, चंडीगढ़ में एक परिवार ने एक बार में 70 बिरयानी का ऑर्डर दिया ऐसा लगता है कि वे पहले से ही जश्न मना रहे थे। इसके अलावा भारतीयों ने 1 लाख से ज्यादा कोल्ड ड्रिंक का ऑर्डर भी दिया। ब्लू लेज, ग्रीन लेज़ के करीब 10,916 और 8,504 पैकेट्स का ऑर्डर मैच के दौरान आर्डर किए गए हैं।

Exit mobile version