कोलकाताः भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आज अपने जन्मदिन पर ईडन गार्डन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 49वां शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक रिकॉर्ड 49वें शतक की बराबरी कर ली हैं। विराट कोहली का इस विश्वकप में यह दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 48वां एकदिवसीय शतक बंग्लादेश के खिलाफ लगाया था। विराट कोहली ने यह शतक 119 गेंदों में पूरा किया। इसी मुकाबले में कोहली ने 34 विश्वकप में 1500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।
4⃣9⃣ ???????????? ????????????????????????????????????!
Sachin Tendulkar ???? Virat Kohli
Congratulations to Virat Kohli as he equals the legendary Sachin Tendulkar’s record for the most ODI ????s! ????#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/lXu9qJakOz
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
इस दौरान उनका औसत 53 से अधिक का रहा है। उन्होंने तीन शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर (2278) के साथ शीर्ष पर, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (1743) मौजूद हैं। और अब कोहली इस उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 28वें रन बनाने के साथ यह उपलब्धि हासिल की।