Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Leh-Ladakh में बनेगा विश्व का पहला हाई एल्टीट्यूड पैरा स्पोर्ट्स सेंटर

Leh-Ladakh

Leh-Ladakh

Leh-Ladakh : देश में पैरा-एथलीटों के ट्रेनिंग के लिए समर्पित दुनिया का पहला हाई एल्टीट्यूड पैरा स्पोर्ट्स सेंटर लेह, लद्दाख में स्थापित किया जाएगा। यह 2028 पैरालंपिक के लिए पैरा-एथलीटों को तैयार करने के बड़े लक्ष्य सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगा। इस आशय के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) को लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), लेह और आदित्य मेहता फाउंडेशन (एएमएफ) ने मंजूरी दे दी है। उच्च-ऊंचाई वाले पैरा खेल केंद्र में न केवल भारत के बल्कि विश्व भर के पैरा-एथलीटों को समावेशी, विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें उच्च-ऊंचाई वाले प्रशिक्षण वातावरण में अद्वितीय प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलेगी और साथ ही भारतीय पैरा खिलाड़ियों को खेल के चैंपियनों के साथ प्रशिक्षण लेने का अवसर भी मिलेगा।

‘यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि लेह पैरा स्पोर्ट्स के लिए दुनिया का पहला उच्च ऊंचाई वाला केंद्र स्थापित करेगा। भारतीय पैरा-एथलीट विश्व मंच पर अपनी अप्रतिम छाप छोड़ रहे हैं, जिसमें सात स्वर्ण सहित 29 पदक शामिल हैं, जो भारत ने पेरिस में 2024 पैरालंपिक में जीते हैं, जो हमारे देश में मौजूद प्रतिभा का प्रमाण है। लद्दाख के मुख्य कार्यकारी पार्षद एडवोकेट ताशी ग्यालसन ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि यह केंद्र न केवल क्षेत्र की संभावनाओं को भुनाने में मदद करेगा, बल्कि अगले पैरालंपिक तक भारत को शीर्ष-10 देशों में शामिल करने की यात्र में भी बहुत बड़ा योगदान देगा।‘

शामिल किए जाने वाले खेलों की सूची:

पैरा खेल: तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, ब्लाइंड फुटबॉल, बोशिया, कैनोइंग, साइ¨क्लग , घुड़सवारी, गोलबॉल, जूडो, पावरलिफ्टिंग, रोइंग, शूटिंग, वॉलीबॉल, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, ट्रायथलॉन, व्हीलचेयर बास्केटबॉल, व्हीलचेयर फेंसिंग, व्हीलचेयर रग्बी और व्हीलचेयर टेनिस।

विंटर गेम्स: पैरा अल्पाइन स्कीइंग, पैरा बायथलॉन, पैरा क्रॉस-कंट्री स्कीइंग, पैरा आइस हॉकी, पैरा स्नोबोर्ड और व्हीलचेयर कर्लिंग।

Exit mobile version