महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन रोमांचक मोड़ ले रहा है। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम ने एक रन से जीत दर्ज की। दिल्ली की इस जीत से आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने पर संकट के बादल छाने लगे हैं। वहीं दिल्ली, 10 अंक और 0.918 के नेट रनरेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है जबकि मुंबई दूसरे स्थान पर खिसक गई। 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी 20 ओवर में सात विकेट खोकर 180 रन बना सकी। टीम को एक रन से करारी शिकस्त मिली। आरसीबी के लिए ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ 51 रन की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। आखिरी गेंद पर टीम को दो रन की जरूरत थी, ऋचा घोष ने जेस जोनासन की गेंद पर जोरदार शॉट खेला और दौड़ गई लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर सकीं। शेफाली वर्मा ने उन्हें रनआउट कर दिया।
आरसीबी की शुरूआत इस मैच में झटके के साथ हुई थी। कप्तान स्मृति मंधाना दूसरे ओवर की तीसरी गेंद में सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गई थी। उन्हें एलिस कैप्सी ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद मोर्चा एलिस पैरी ने संभाला, जिन्होंने सोफी मोलिनेक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप की। दोनों की इस साझेदारी को शिखा पांडे ने खत्म किया। पैरी 32 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं, सोफी ने पांच चौकों की मदद से 33 रन बनाए।
टीम को चौथा झटका सोफी डिवाइन के रूप में लगा जिन्हें मारिजैन कप ने अरुंधति रेड्डी के हाथों कैच आउट कराया। वह 16 गेंदों में 26 रन बनाने में कामयाब हुई। दिल्ली के खिलाफ जॉर्जिया वेयरहैम ने 12 रन और दिशा कसत शून्य पर आउट हो गई। वहीं, श्रेयंका पाटिल बिना खाता खोले नाबाद रही। दिल्ली के लिए मारिजैन, एलिस, शिखा और अरुंधति ने चार विकेट लिए।
जेमिमा और कैप्सी के बीच हुई 97 रन की साझेदारी
महिला प्रीमियर लीग के 17वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 181 रन बनाए। इस दौरान जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। पहले विकेट के लिए मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा के बीच 54 रन की साझेदारी हुई। भारतीय महिला बल्लेबाज 23 रन बनाकर आउट हुई। उन्हें आशा सोभना ने शिकार बनाया। आठवें ओवर में टीम को दूसरा झटका श्रेयंका पाटिल ने दिया। गेंदबाज ने मेग लैनिंग को एलबीडब्ल्यू आट किया। कप्तान ने पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाए। टीम को तीसरा झटका जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में लगा। उन्होंने एलिस कैप्सी के साथ 97 रन की साझेदारी की।
हालांकि, श्रेयंका पाटिल ने उन्हें भी आउट कर दिया। वहीं, एलिस कैप्सी भी 32 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हो गई जिन्हें श्रेयंका ने ही शिकार बनाया। आरसीबी की घातक गेंदबाज श्रेयंका पाटिल को पांचवां विकेट जेस जोनासन के रूप में मिला। वह सिर्फ एक रन बना सकीं। आरसीबी के खिलाफ मारिजैन कप ने 12 रन और राधा यादव ने एक रन बनाया, दोनों नाबाद रहीं। मंधाना के नेतृत्व वाली टीम के लिए श्रेयंका पाटिल ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। वहीं, आशा सोभना को एक सफलता मिली।