विज्ञापन

WPL 2024, UPW vs GG, 18th Match: गुजरात ने यूपी को आठ रन से हराकर अपनी पिछली हार का लिया बदला, प्लेऑफ की उम्मीदे अभी भी जिंदा

महिला प्रीमियर लीग 2024 का 18वां मैच गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

WPL 2024, UPW vs GG, 18th Match: महिला प्रीमियर लीग 2024 का 18वां मैच गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि यूपी के खिलाफ उनकी टीम एक बदलाव के साथ उतरेगी। अब देखना होगा कि गुजरात पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने में कामयाब होती है या एक बार फिर उसके हाथ निराशा लगेगी।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 8 रन से हराया। गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। कप्तान बेथ मूनी (74) ने अर्धशतक लगाया। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। दीप्ति शर्मा ने तूफानी अर्धशतक (88*) लगाया। दीप्ति शर्मा और पूनम खेमनार के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला सकीं। इस जीत के साथ गुजरात जाएंट्स ने यूपी वॉरियर्स से अपनी पिछली हार का बदला ले लिया।

मुकाबले की बात करें तो 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर शबनम शकील ने यूपी की कप्तान एलिसा हीली (4) का विकेट चटकाया। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने चमारी अथापथु (0) को पवेलियन भेज दिया। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कैथरीन ब्राइस ने किरण नवगिरे को मन्नत कश्यप के हाथों कैच आउट कराया। किरण भी खाता तक नहीं खोल सकीं। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर यूपी को चौथा झटका लगा। ग्रेस हैरिस भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं और 7 गेंदों पर 1 रन बनाकर वापस लौट गईं। एशले गार्डनर की गेंद पर भारती फुलमाली ने उनका कैच लपका।

गुजरात ने यूपी को दिया 159 रन का लक्ष्य
महिला प्रीमियर लीग के 18वें मैच में गुजरात जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी को 153 रन का लक्ष्य थमाया है। कप्तान बेथ मूनी ने नाबाद अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 52 गेंदों में 74 रन बनाए। स्टार बल्लेबाज ने लाउरा के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी निभाई। दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय बल्लेबाज आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हो गई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दयालन हेमलता आई जो बिना खाता खोले आउट हो गईं। यूपी के खिलाफ गुजरात का बल्लेबाजी क्रम नौवें ओवर के बाद लड़खड़ा गया। फीबी चार, एश्ले गार्डनर 15, भारती फुलमाली एक, कैथराइन ब्राइस 11 और तनुजा एक रन बना सकीं। वहीं, मेघना सिंह बिना खाता खोले कप्तान मूनी के साथ नाबाद रहीं। यूपी के लिए सोफी ने तीन और दीप्ति ने दो विकेट लिए। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और चमारी अटापट्टू को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात जाएंट्स :
लाउरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फीबी लीचफील्ड, दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर, भारती फुलमाली, कैथराइन ब्राइस, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, शबनम एमडी शकील।

यूपी वॉरियर्स : एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, चमारी अटापट्टू, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी।

GGT 152/8 (20) Gujarat Giants won by 8 runs

UPW 144/5 (20)

PLAYER OF THE MATCH = Shabnam Md Shakil

Latest News