Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

WPL 2025 : फाइनल में पहुंचने के लिए मुम्बई और गुजरात में होगा कड़ा मुकाबला

मुंबई: वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के गुरुवार को होने वाले एलिमिनेटर में मुम्बई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए कड़ा मुकाबला होगा। मुंबई इंडियंस महिला आठ मैचों में पांच में जीत के साथ लीग चरण में दूसरे स्थान पर रहने के बाद कल टीम यहां डब्ल्यूपीएल एलिमिनेटर में जीत दर्ज कर अपना दबदबा कायम करने उतरेगी। आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारने के बावजूद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वहीं गुजरात जायंट्स का लीग अभियान मिला-जुला रहा, लेकिन लगातार तीन जीत के साथ वापसी करते हुए आठ अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की की। मुंबई ने पूरे सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और पांच जीत और तीन हार के साथ अपने अभियान को संतुलित किया।

शुरुआती चरणों में उनके मजबूत प्रदर्शन ने शीर्ष-दो में जगह बनाई जिससे उन्हें प्लेऑफ में सीधे प्रवेश मिला। गुजरात की ओर से कप्तान एश्ले गार्डनर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने आठ पारियों में 163 के स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए हैं। बेथ मूनी ने 128 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाकर क्रीज पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। हरलीन देओल ने 124 के स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। काश्वी गौतम ने 6.29 की इकॉनमी से 10 विकेट लेकर गेंदबाजी में अपना दबदबा बनाये रखा है। तनुजा कंवर और डिएंड्रा डॉटिन ने मिलकर 17 विकेट लिए हैं, जिससे गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण में धार का काम किया।

 

 

Exit mobile version