Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक बनाया

India's Yashasvi Jaiswal celebrates after scoring a century (100 runs) during the first day of the second Test cricket match between India and England at the Y.S. Rajasekhara Reddy cricket stadium in Visakhapatnam on February 2, 2024. (Photo by DIBYANGSHU SARKAR / AFP) / -- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE --

विशाखापत्तनम। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में तूफानी अंदाज में अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा। स्वदेश में यशस्वी के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह पहला और इंग्लैंड के खिलाफ भी पहला शतक है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले यशस्वी दूसरे मैच में भी इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए 151 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना शतक लगाया। इसके साथ ही यशस्वती ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। उनका टेस्ट का औसत 45 के करीब का है और इस स्ट्राइक रेट 60 का है।

उन्होंने टॉम हार्टली की गेंद पर छक्का लगाकर अपना यह शतक पूरा किया। यह उनका दूसरा अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक है। उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था और 171 रन की पारी खेली थी। उन्होंने आज मैच में पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ 40 रन, शुभमन गिल के साथ 49 रन, और तीसरे विकेट के लिए श्रयेस अय्यर के साथ 90 रनों की साझेदारी की।

Exit mobile version