मुबंई: गेंद और बल्ले से खुद को उम्दा साबित करते हुये मुबंई इंडियंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक हजारवें मुकाबले में राजस्थान रायल्स के खिलाफ छह विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
यशस्वी जायसवाल (124) के शतक की बदौलत राजस्थान ने पहले खेलते हुये सात विकेट पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में मुबंई के बल्लेबाजों ने एक इकाई के तौर पर खेलते हुये 213 के विजयी लक्ष्य को तीन गेंदे शेष रहते हुये चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।