Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Yogesh Kathuniya ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स में जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली : टोक्यो पैरालिंपिक के रजत पदक विजेता और एशियाई पैरा खेलों के रजत पदक विजेता योगेश कथूनिया ने पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। मौजूदा खेलों में शीर्ष एथलीट ने F56 श्रेणी में 40.09 मीटर थ्रो किया।

योगेश और दूसरे स्थान पर रहे उत्तर प्रदेश के बीरभद्र सिंह के बीच का अंतर 4 मीटर का था, उन्होंने 36.42 मीटर थ्रो किया और तमिलनाडु के प्रकाश वी ने 33.91 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।

योगेश ने कहा, “मैं थ्रो से बहुत खुश नहीं हूं और अब मेरा ध्यान अगले टूर्नामेंट में अपने थ्रो में सुधार करना है। मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स शुरू हो गए हैं और मैंने यहां स्वर्ण पदक जीता है।’ नई प्रतिभाओं को पहचानने और प्रशिक्षित करने के लिए यह एक बेहतरीन मंच है।”

इससे युवा एथलीटों को चैंपियंस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का अच्छा मौका मिलेगा और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और उसमें सुधार करने का मंच भी मिलेगा।”

Exit mobile version