Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘युवा साथी पोर्टल’ सरकार और युवाओं के बीच सेतु का काम करेगा: Navneet Sehgal

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने शुक्रवार को कहा कि युवा साथी पोर्टल सरकार और युवाओं के बीच सेतु का काम करेगा। उन्होने कहा कि वर्तमान में तकनीक के माध्यम से कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक साथ जोड़ सकते हैं। युवाओं की बहुत आशाएं, आकांक्षायें और मुद्दे है, इसको आसान करने में यह पोर्टल बहुत लाभकारी साबित होगा और यह पोर्टल सरकार तथा युवाओं के बीच एक सेतु का काम करेगा।

सहगल ने कि वेब पोर्टल पर युवाओं के लिए प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजानाओं का लिंक दिया गया है। इस पर रोजगार एवं प्रशिक्षण से संबंधित सभी जानकारियों उपलब्ध होंगी। एक साथ 18 लाख मंगल दलों के सदस्यों को सम्बोधित करने की सुविधा रहेगी तथा युवा अपनी रूचि के अनुसार योजनाओं का चयन कर उसका लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदन कर सकते हैं। पंजीकृत युवाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित सूचनाएं एवं नोटीफिकेशन इस पोर्टल पर समय समय पर उपलब्ध कराये जायेंगे।

Exit mobile version