Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लड़के के शादी से इंकार करने से मां-बेटी ने जहर खाकर की आत्महत्या

गोपालगंज: मां-बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या की गोपालगंज, 31 जनवरी (वार्ता) बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में एक महिला और उसकी बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

गोपालगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रांजल ने शुक्रवार को यहां बताया कि पश्चिम चंपारण जिले के ठकरहा थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी काजल कुमारी का गोपालगंज के कुचायकोट थाना के दयाराम मठिया गांव निवासी सूरज मिश्र के साथ कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बाद में लड़के ने शादी से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि लड़के के बार-बार शादी से इंकार किये जाने से आहत होने के बाद गुरुवार की रात काजल और उसकी मां बेतिया से गोपालगंज पहुंची और सूरज के दरवाजे पर जाकर जहर खाकर अपनी जान दे दी।

प्रांजल ने बताया कि मां-बेटी की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच करने में जुट गयी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कांड दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़के के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी ¨बदुओं पर जांच कर रही है।

Exit mobile version