न्यूयॉर्क: अमेरिकी सीमा गश्ती एजेंटों ने मिशिगन राज्य के एलगोनैक के पास तस्करी के प्रयास के दौरान दो भारतीयों सहित पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। 20 फरवरी को रिमोट वीडियो सर्विलांस सिस्टम की निगरानी करने वाले बॉर्डर पेट्रोल डिस्पैचर्स ने सेंट क्लेयर नदी पर एक जहाज को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए देखा.