जुबिन नौटियाल और पायल देव का नया गाना ‘प्यार होना ना था’ रिलीज हो गया है। ‘दिल लौटा दो’, ‘मेरी तरह’, ‘बरसात हो जाए’ और ‘मीठी मीठी’ जैसे चार्टबस्टर्स के बाद, जुबिन नौटियाल और पायल देव फिर साथ आ रहे हैं।भूषण कुमार द्वारा निर्मित, ‘प्यार होना न था’ एक आधुनिक, मधुर प्रेम गीत है जिसे.
जुबिन नौटियाल, योहानी और मामे खान का गाया गाना चौधरी रिलीज हो गया है। टी-सीरीज प्रस्तुत और अमित त्रिवेदी द्वारा कंपोज्ड ‘चौधरी’ को जुबिन नौटियाल,योहानी और मामे खान ने गाया है।इस गाने को शेल ने लिखा है। वीडियो ब्रेन द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक वीडियो में जुबिन,योहानी, मामे खान, भाविन भानुशाली और आयुषी वर्मा नज़र आएंगे।.