Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विजीलैंस द्दारा रिश्वत मामले में SI एवं हवलदार गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बुधवार को भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान सदर फगवाड़ा जिला कपूरथला थाने के पूर्व में तैनात सदर फगवाड़ा थाना रछपाल सिंह व हलदार सुखजीत सिंह को एक लड़के को अवैध हिरासत में रखकर 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग व स्वीकार करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त एसआई रछपाल सिंह जो अब पुलिस लाइन कपूरथला में तैनात हैं और हलदार को वहीं आर्मी कॉलोनी रणधीरपुर सुल्तानपुर लोधी निवासी रजवंत कौर की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में उक्त महिला ने मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई लाइन में शिकायत दर्ज करायी थी।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने एक ऑनलाइन शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त पुलिसकर्मियों ने उनके बेटे को छुड़ाने के लिए 250000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। उन्हें पुलिस थाने में अवैध रूप से बंद कर दिया गया था, लेकिन सौदा 50,000 रुपये में हुआ और उक्त कर्मचारियों ने 20 घंटे के बाद पैसे लेकर उनके लड़के को रिहा कर दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो ने शिकायत की जांच की है और इस मामले में शिकायतकर्ता महिला और अन्य को उसके बेटे को अवैध हिरासत से छुड़ाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का दोषी पाया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के जालंधर थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामले की आगे की जांच जारी थी।

Exit mobile version