नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार शहर में बुधवार को एक बड़ा बम धमाका हुआ, जिसमें चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। यह धमाका एक स्कूल बस को निशाना बनाकर किया गया था, जिसमें करीब 40 छात्र सवार थे। इस हमले में कई बच्चे घायल भी हुए हैं।
पाकिस्तान ने भारत को ठहराया जिम्मेदार
हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान ने इस हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन उनके पास इसका कोई सबूत नहीं था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना ने भारत पर आरोप लगाते हुए बयान जारी किए।
भारत ने सिरे से खारिज किए आरोप
भारत ने पाकिस्तान के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान बिना किसी आधार के भारत पर झूठे आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का यह पुराना तरीका है कि वह अपने देश की आंतरिक समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए भारत को दोषी ठहराता है।
भारत ने इस हमले में मारे गए बच्चों और अन्य लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि पाकिस्तान दुनिया को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी ये चालें अब नहीं चलेंगी।
TTP ने ली इस हमले की जिम्मेदारी
गौर करने वाली बात यह है कि इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है। यह एक कट्टरपंथी आतंकी संगठन है, जो पाकिस्तान में पहले भी कई हमलों को अंजाम दे चुका है। भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि उसे पहले अपने देश में पल रहे आतंकवाद को रोकने पर ध्यान देना चाहिए, न कि बिना सबूत के दूसरों पर आरोप लगाने चाहिए।