लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के पलिया क्षेत्र मे मंगलवार देर रात बजाज शुगर मिल के सामने एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की मृत्यु हो गई जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गन्ने से भरा ट्रक मिल मे जा रहा था कि इस दौरान एक बाइक जिस पर दो लोग सवार थे, ट्रक के पहिये के नीचे दब गये । बाइक चालक की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि दूसरे युवक काे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हे। दोनो ग्राम पडरिया के पास स्थित मूसेपुर के निवासी बताये जाते हैं ।