Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विधायकों के साथ CM रेखा को मिली आतिशी, महिलाओं को 2500 देने के वादे पर की बात

CM Rekha Met Atishi : आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाने के मुद्दे पर अपने विधायकों के साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से उनके कक्ष में मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आतिशी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पैसा देने का वादा पहली कैबिनेट बैठक में ही तोड़ दिया गया, हमें उम्मीद है कि 8 मार्च को महिलाओं के खातों में पहली किस्त आ जाएगी।

विधानसभा के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने विधायकों को शपथ दिलाई। सबसे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रियों ने शपथ ली। इसके बाद विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। विधायक सदन की सप्ताह भर की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही स्थगित होते ही श्रीमती आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक मुख्यमंत्री से मिलने उनके कक्ष में पहुंच गए। इस दौरान विधायकों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था कि 2500 रुपये कब आएंगे।

Exit mobile version