Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब में मास्क पहनना जरूरी, कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर सेहत विभाग ने जारी की एडवाजरी

कोरोना

देश में कोरोना के नए वारिएंट JN.1 की दस्तक के बाद पंजाब सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। पंजाब सरकार ने नए वैरिएंट से बचाव के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। पंजाब के सेहत विभाग ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगाना जरूरी कर दिया है।

हेल्थ विभाग ने जो नई एडवाजरी जारी की है उसके अनुसार लोगों को आगाह किया है कि वह भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से गुरेज करें। यदि जाना ही है तो फिर मुंह पर मास्कर लगाकर जाएं और एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें। सरकार ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को आदेश दिए हैं कि वह अलर्ट मोड पर आ जाएं और बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उचित कदम उठाएं।

डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ को मास्क पहनना जरूरी

पंजाब सरकार ने जो एडवाजरी जारी की है उसमें अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्कर पहनना जरूरी कर दिया है। इसके अलावा अस्पतालों में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा।

बुखार-खांसी, सांस लेने में दिक्कत तो करवाएं टेस्ट

किसी भी व्यक्ति को यदि लगता है कि उसरा शरीर बेजान है। उसे तीव्र बुखार आ रहा है। बुखार के साथ शरीर के में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। खांसी और जुखाम भी परेशान कर रहा है तो तुरंत अपना टेस्ट करवाएं।

छींकते वक्त नाक और मुंह को रुमाल या कोहनी से ढकें। हाथ बार-बार धोएं या फिर सैनेटाइजर का हाथ साफ करने के लिए इस्तेमाल करें।

Exit mobile version