Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अगर आप भी चाहते हैं राज्यस्थानी लुक तो ये खूबसूरत साड़ियों को जरूर करें ट्राई

लहरिया साड़ी
राजस्थान में मानसून के आने के बाद लोगों के चेहरे हरियाली देख कर खिल जाते है वहीँ सावन के महीने के शुरू होने कारण वहां के बाजारों में भी लहरिये की साड़ियां सजाना शुरू हो जाती है। यह लहरियां राजस्थान की महिलाओं के लिए सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक होता है। ट्रेडिशनल साड़ियों में लहरिया प्रिंट वाली साड़ी भी महिलाओं को बहुत पसंद आती है। खासतौर पर तीज त्यौहार के मौसम में लहरिया साड़ी पहनने का मन सभी महिलाओं का करता है। इसलिए यह साड़ी लगभग हर महिला की वॉर्डरोब में मिल ही जाती है। बेस्‍ट बात तो यह है कि लहरिया साड़ी का फैशन कभी भी आउट डेटेड नहीं होता है। अगर आप भी साड़ी खरीदने की सोच रही हैं, तो आप राजस्थानी लहरिया साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

कोटा डोरिया साड़ी
राजस्थान सबसे अधिक रेशम, कोटा, कपास, ऊनी कपड़ों की साड़ियों का उत्पादन करने वाला राज्य है। इसलिए यहां कोटा डोरिया साड़ियां सबसे ज्यादा बनाई जाती हैं। राजस्थान के बाजारों में आपको कई तरह की कोटा डोरिया की साड़ी आसानी से आसानी से मिल जाएंगी। लेकिन बेहतर होगा कि आप कोटा कपास से बनी साड़ियां ही खरीदें। आप कोटा कपास में कई तरह की डिजाइनर साड़ियां भी ट्राई कर सकती हैं। आपको बता दें कि कोटा कपास का कपड़ा थोड़ा हल्का और चमकदार होता है। ये साड़ियां लाइट वेट होती है तो आप इसे पहनने के बाद आप हल्का महसूस करेंगी।

बगरू, सांगनेरी प्रिंट साड़ियां
राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां कई साड़ियां मशहूर हैं। इन्हीं साड़ियों में राजस्थानी प्रिंटेड साड़ी भी शामिल है। जिनमें मुख्य रूप से बगरू प्रिंट और सांगानेरी प्रिंट की साड़ियां काफी प्रचलित है। इन साड़ियों को आप प्रोफेशनली भी केरी कर सकती हैं। राजस्थान में महिलाएं कई तरह के प्रिंटेड साड़ी को कैरी करती हैं, लेकिन फ्लोरल प्रिंट एक ऐसा स्टाइल है, जो कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता। आप इसे वेस्टर्न वियर से लेकर इंडियन वियर में बेहद आसानी से कैरी कर सकती हैं। खासतौर से, अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में साड़ी को एलीगेंट तरीके से पहनना चाहती हैं तो फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को पहना जा सकता है। यह देखने में जितनी खूबसूरत लगती है, उतनी ही कंफर्टेबल भी होती है। इतना ही नहीं, अगर आप इसे सही तरह से स्टाइल करती हैं तो एक सिंपल फ्लोरल प्रिंटेड साडी में भी अपने लुक को बेहद एलीगेंट व गार्जिसय बना सकती हैं।

लहंगा कम साड़ी
राजस्थान में लहंगा कम साड़ी भी काफी भी प्रचलित है। यहां लहंगा साड़ियों को बहुत ही खूबसूरती से डिजाइन किया जाता है। लहंगा साड़ी के साथ महिलाएं कई तरह की एक्सेसरीज भी पहनती हैं। अगर आप भी इस बार कुछ नया और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो आप राजस्थानी लहंगा कम साड़ी पहन सकती हैं। ये आपको साडी के साथ साथ लहंगे का भी लूक देगा।जिन्हे आप शादी या किसी फेस्टिवल पर पहन कर अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकती है।

 

 

 

 

Exit mobile version