विज्ञापन

Madhya Pradesh accident: रीवा में नहर में गिरी कार, 3 लोगों की हुई मौत, 2 घायल

Madhya Pradesh accident: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक कार के नहर में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह दुर्घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अमिलकी गांव में मंगलवार रात करीब नौ बजे हुई। रीवा में.

- विज्ञापन -

Madhya Pradesh accident: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक कार के नहर में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह दुर्घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अमिलकी गांव में मंगलवार रात करीब नौ बजे हुई।

रीवा में कार नहर में गिरी,

अधिकारी ने बताया, “कार में पांच लोग सवार थे। जिस सड़क से यह गुजर रही थी, उस पर पुल निर्माण के कारण यात्रा का मार्ग परिवर्तित किया गया था। हालांकि, सीधे जाने और दूसरी दिशा में जाने के बजाय, कार नहर में जा गिरी।” उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

तीन लोगों की मौत, दो अन्य घायल

अधिकारी ने बताया कि दो अन्य घायलों का इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि कृष खटीक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राज खटीक और राजीव राजीव रजक की इलाज के दौरान मौत हो गई। त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में घायल हुए दो लोगों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों की हालत गंभीर है।

Latest News