Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पाकिस्तान में 2024 का आखिरी पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू

Polio Campaign : प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश से पोलियो के पूर्ण उन्मूलन को सुनिश्चित करने के लिए वर्ष का अंतिम पोलियो विरोधी अभियान शुरू किया। पाकिस्तानी समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 का अंतिम पोलियो विरोधी अभियान सोमवार को देश के 143 जिलों में शुरू हो रहा है, जिसका उद्देश्य पोलियो के मामलों में खतरनाक वृद्धि को रोकना और अधिकतम टीकाकरण सुनिश्चित करना है।

इस्लामाबाद में पोलियो रोधी अभियान के शुभारंभ समारोह पर शहबाज ने कहा, ‘‘हम अतीत में आई परेशानियों के बावजूद पोलियो के खिलाफ जंग को जीतेंगे। देश में पोलियो के मामले बढ़े हैं और पाकिस्तान में लगभग 60 मामले सामने आए हैं जो एक बड़ी चुनौती और चिंता का विषय है।’’ प्रधानमंत्री ने समारोह में स्वयं बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।

शहबाज ने देश भर के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा, ‘‘मैं अभिभावकों से आदरपूर्वक अनुरोध करना चाहूंगा कि वे इस अभियान में हमारी मदद करें और अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर उनका भविष्य सुरक्षित करें।’’

शहबाज ने कहा, ‘‘मैं अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों, बिल गेट्स फाउंडेशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन और सऊदी अरब सरकार के प्रयासों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा कि देश भर में पोलियो के मामलों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। आठ और जिलों में पोलियो के मामलों का पता चला है, जिससे इस वर्ष पोलियो प्रभावित जिलों की संख्या 83 हो गई है।

राष्ट्रीय आपातकालीन परिचालन केंद्र (एनईओसी) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह अभियान ‘‘देश के 143 विशिष्ट जिलों में 16 से 22 दिसंबर तक’’ जारी रहेगा। इस अभियान में 4.40 करोड़ से अधिक बच्चों को पोलियो के खिलाफ खुराक पिलायी जायेगी।

इस वर्ष अब तक दर्ज किए गए 63 मामलों में से 26 मामले यानि की 41 प्रतिशत बलूचिस्तान से, 18 खैबर पख्तूनख्वा से, 17 सिंध से तथा पंजाब और इस्लामाबाद से एक-एक मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि प्रांतव्यापी अभियान में लगभग 11,600 टीमें भाग लेंगी, जिनमें अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करने के लिए 9,326 मोबाइल टीमें, 904 निश्चित स्थल टीमें और 593 ट्रांजिट प्वाइंट शामिल हैं।

Exit mobile version