कोलकाता ः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता आज पहुंची जहां उन्होंने मेरा बंगाल, नशामुक्त बंगाल’ अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के बीच मादक पदार्थों के बढ़ रहे सेवन युवा पीढ़ि के लिए नुक्सान दे है। इस दौरान उन्होंने बड़ रहे नशा प्रति चिंता जताई और कहा कि इस खतरे को दूर करने के लिए समाधान जरूरत है।
कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने ‘मेरा बंगाल, नशामुक्त बंगाल’’ अभियान की शुरुआत की। राष्ट्रपति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारें इस समस्या से निपटने के लिए अनेक पहलुओं पर काम कर रही हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुर्मू ने कहा कि मादक पदार्थ समाज व देश के लिए चिंता का विषय है।
देश में बढ़ रहे नशा से युवा जीवन की सही लक्ष्य नहीं चुन पाते हैं। जिससे ये मामला गंभीर है इसे लेकर हम लोगों को नशा के दुष्प्राभावों बारे जागरुकता फैलाने की जरुरत है। इस दौरान कार्यक्रम में राज्यपाल सी वी आनंद बोस व महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा व अन्य कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे।