पंजाब के जालंधर में श्री देवी तालाब मंदिर के बाद अब श्री माता चिंतपूर्णी मंदिर कमेटी ने भी मंदिर में बोर्ड लगाकर छोटे वस्त्र पहन कर आने वाले लोगो की मनाही का आदेश जारी कर दिया है।इससे पहले पंजाब के पटियाला के श्री काली माता मंदिर में आदेश जारी किए थे।ऐसे ही अब जालंधर के बिक्रम पूरा में स्थित श्री माता चिंतपूर्णी मंदिर कमेटी ने आदेश जारी कर मंदिर के गेट पर बोर्ड लगा दिया है,जिसमे छोटे वस्त्र, हॉफ पेंट,बरमुंडा,मिनी स्कर्ट, कटे फटे जींस आदि जैसे कपने पहने पर मनाही है।
मंदिर के प्रधान से जब पूछा तो उन्होंने कहा की बोर्ड लगाकर श्रद्धालु और मंदिर में आने वाले लोगो को एक संदेश दिया है,जिससे लोग खुद इस बात को समझ जायेंगे और हिंदू धर्म व मंदिर की मर्यादा का पालन करेंगे।फिलहाल किसी को भी मंदिर में आने की मनाही नहीं की है।मंदिर के सैक्रिटी ने कहा मंदिर पर लगे बोर्ड पर बेशक सख्त आदेश जारी किया है,लेकिन हम किसी को आने पर मना नहीं कर रहे है,सिर्फ लोगो मंदिर और धर्म की मर्यादा का खयाल रखना चाहिए।
श्री माता चिंतपूर्णी मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा की भारतीय संस्कृति के तहत एक संदेश जारी किया है।मंदिर की धर्म मर्यादा के तहत महिला या पुरुष कोई भी छोटे वस्त्र, हॉफ पेंट,बरमुंडा,मिनी स्कर्ट, कटे फटे जींस आदि जैसे कपड़े पहन कर मंदिर में न आए।
मंदिर परिसर के भीतर भजन कीर्तन और माथा टेक में आई महिलाएं ने कहा कि हिंदू धर्म मर्यादा के तहत सभी को पुरे वस्त्र पहन कर मंदिर में आना चाहिए ना कि छोटे वस्त्र पहन कर मंदिर की मर्यादा को भंग करना चाहिए। वही कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा लिया गया यह फैसला बिल्कुल सही है क्योंकि इससे लोगों में एक संदेश जाएगा की मंदिर के धर्म की मर्यादा का पालन करना सभी के लिए जरूरी है और सभी को मंदिर आने के लिए पूरे वस्त्र पहनना जरूरी है।