Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Soham Shah ने फिल्म मेकिंग को लेकर Aamir Khan से ली है ये अद्भुत सीख

Soham Shah

Soham Shah

Soham Shah : सोहम शाह, जो एक्टर होने के साथ सोहम शाह फिल्म्स के फाउंडर भी हैं, उनका फिल्म मेकिंग को लेकर सिंपल लेकिन गहरी सोच रखते हैं। वह कहते हैं, “फिल्म चाहे एक ही बनाओ, लेकिन उसमें दिल से मेहनत करो।” यह उन्होंने आमिर खान से प्रेरणा लेते हुए सीखा है। सोहम शाह के लिए पैशन और डेडीकेशन कमर्शियल सक्सेस के पीछे भागने से कहीं ज्यादा अहम है। यह विश्वास उनकी जर्नी को एक एक्टर और प्रोड्यूसर दोनों के रूप में राह दिखाता है।

सोहम शाह के प्रोड्यूसर के रूप में काम करने की गहराई तुम्बाड में झलकती है, जो एक फंतासी लोककथा पर आधारित फिल्म है। 2018 में यह फिल्म दर्शकों के बीच अपनी अनोखी कहानी और शानदार विजुअल्स के चलते बेहद लोकप्रिय हुई। जब 2024 में इसे फिर से रिलीज किया गया, तो इसने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और अपने ओरिजिनल कलेक्शन का तीन गुना कमा लिया। इसने भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज के रूप में इतिहास रच दिया।

सोहम शाह का मानना है कि फिल्में ऐसी होनी चाहिए जो लोगों से जुड़ें और उनके दिल को छू लें। वो कहते हैं, “मेरे पास ऐसा कोई खास टॉपिक नहीं है जिस पर मैं काम करना चाहता हूं। जो भी मेरे पास अच्छी स्क्रिप्ट लेकर आएगा, मैं उसके साथ काम करूंगा।” उनके लिए कहानी सबसे ज्यादा मायने रखती है, न कि ट्रेंड के पीछे भागना।

सोहम शाह का मानना है कि फिल्म निर्माण का असली मकसद सिर्फ पैसे कमाना नहीं है, बल्कि यह दर्शकों पर स्थायी प्रभाव डालने के बारे में है। यह सोच उन्होंने आमिर खान से सीखी है, जो उनके काम को प्रेरित करती है।

सोहम शाह की अगली बड़ी परियोजनाओं में तुम्बाड 2 है, जो फैंस की पसंदीदा कहानी को आगे बढ़ाएगी, और क्रेज़ी, जो सोहम शाह फिल्म्स की फिल्म है, 7 मार्च, 2025 को रिलीज़ होगी। क्रेज़ी का मोशन पोस्टर पहले ही काफी चर्चा में आ चुका है, और फैंस सोहम की फिल्म निर्माण यात्रा के अगले चैप्टर का इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version