Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जल्द ही यूजर्स गुनगुनाकर YouTube पर सर्च कर सकेंगे गाना

YouTube

YouTube

सैन फ्रांसिस्कोः गूगल के स्वामित्व वाले यूटय़ूब ने घोषणा की है कि वह एंड्रॉइड पर एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर गुनगुनाकर गाना सर्च करने में मदद देगा। कंपनी ने मंगलवार को यूटयूब टेस्ट फीचर्स एंड एक्सपेरिमेंट्स पेज पर कहा, कि ‘हम लोगों के लिए वर्तमान में चल रहे गाने को गुनगुनाकर या रिकॉर्ड करके यूटय़ूब पर गाना सर्च करने की क्षमता का एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं।‘

एक्सपेरिमेंट में यूजर्स यूटयूब वॉयस सर्च से नए सॉन्ग सर्च फीचर पर टॉगल कर सकते हैं, और जिस सॉन्ग को वे सर्च कर रहे हैं, उसे तीन सेकंड से अधिक समय तक गुनगुना सकते हैं या रिकॉर्ड कर सकते हैं ताकि गाने की पहचान की जा सके। एक बार गाने की पहचान हो जाने के बाद, यूजर्स को यूटय़ूब ऐप में म्यूजिक कंटेंट, जनेरेटेड वीडियो और सर्चगिं सॉन्ग की विशेषता वाले शॉर्ट्स दिखाई देंगे।

कंपनी ने कहा, कि ‘यह एक्सपेरिमेंट दुनिया भर में एंड्रॉइड डिवाइस पर यूटय़ूब देखने वाले कुछ प्रतिशत लोगों के लिए शुरू किया जा रहा है।‘ वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने यह भी घोषणा की कि वह सब्सक्रिप्शन फीड में एक शेल्फ में कम समय के भीतर सिंगल क्रिएटर से कई अपलोड को बंडल करने का टेस्टिंग कर रहा है।

इस फीचर का उद्देश्य दर्शकों के लिए वह कंटेंट ढूंढना आसान बनाना है जिसे वे सर्च कर रहे हैं, और क्रिएटर्स पर दिन में कई बार अपलोड करने का दबाव कम करना है। इस महीने की शुरुआत में, प्लेटफॉर्म ने घोषणा की थी कि उसने आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ऑटो-जनरेटेड समरी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह फीचर यूजर्स के लिए किसी वीडियो के बारे में समरी पढ़ना और यह तय करना आसान बना देगी कि यह उनके लिए सही है या नहीं।

Exit mobile version