Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, ABT से संबंधित है दोनों आरोपी

Terrorist Activities : पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुर्शिदाबाद के नवादा थाना क्षेत्र से साजिबुल इस्लाम (24) और मुस्तकीम मंडल (26) को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ नवादा थाने में मामला दर्ज किया गया है। सजीबुल अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के भारत मॉडय़ूल प्रमुख साब शेख का चचेरा भाई है। यह कदम असम पुलिस के एसटीएफ से मिली सूचना के बाद उठाया गया है।

साब को एबीटी नेतृत्व ने पश्चिम बंगाल, असम और केरल में युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर आतंकी मॉडय़ूल बनाने के लिए भारत भेजा था। उसे असम पुलिस एसटीएफ ने केरल से गिरफ्तार किया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अवैध रूप से घुसने के बाद आरोपी साब शुरू में साजिबुल के घर पर ही रहा था। साजिबुल मूल रूप से बांग्लादेशी है, लेकिन बाद में उसका नाम मुर्शिदाबाद में दो अलग-अलग जगहों की मतदाता सूचियों में दर्ज पाया गया। जिला प्रशासन ने सोमवार को उसका नाम मतदाता सूची से हटा दिया। मुस्तकीम को साजिबुल से संबंधों के कारण पकड़ा गया। वह 9वीं कक्षा का ड्रॉपआउट है।

पश्चिम बंगाल पुलिस एसटीएफ ने पूछताछ के लिए तीसरे संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है, लेकिन उसका नाम अभी पता नहीं चल पाया है। हाल ही में असम पुलिस एसटीएफ ने मुर्शिदाबाद के हरिहरपारा से दो आतंकी संदिग्ध मिनारुल शेख और मोहम्मद अब्बास को गिरफ्तार किया था। दोनों का संबंध एबीटी से था।

 

Exit mobile version