लगातार बारिश से तवा बांध के तीन गेट खोले गए

हरदा/नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित तवा बांध के जल भराव क्षेत्र मे लगातार हो रही बारिश के चलते तवा बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज सुबह सात बजे तवा बांध का लेवल 1160.10 फिट हो गया है। जो कुल क्षमता का 82 प्रतिशत है। बांध के.

हरदा/नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित तवा बांध के जल भराव क्षेत्र मे लगातार हो रही बारिश के चलते तवा बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज सुबह सात बजे तवा बांध का लेवल 1160.10 फिट हो गया है। जो कुल क्षमता का 82 प्रतिशत है। बांध के जल भराव क्षेत्र में निरंतर वर्षा हो रही हैं, जिससे बांध के 3 गेटों से 946 घन मीटर/सेकण्ड जल छोड़ा जा रहा है। बाध का लेवल 1160.10 फिट के ऊपर होने पर जल की आवक अनुसार गेट बढाए जाएंगे।

- विज्ञापन -

Latest News