Saturday, December 2, 2023
No menu items!
Homeउत्तर प्रदेशउप्र : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद

उप्र : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद

बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र में दो साल पहले 14 वर्षीय एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में अदालत ने दोषी व्यक्ति को 20 साल की कैद और एक लाख 13 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। विशेष जिला शासकीय अधिवक्ता (पॉक्सो अधिनियम) संत प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सितंबर 2020 में कैसरगंज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि आठ सितंबर 2020 को उसकी 14 वर्षीय बेटी अपनी बहन के घर जाने के लिए निकली थी, तभी रास्ते में महुरीकला निवासी सलमान उसे बहला-फुसलाकर कहीं ले गया।