Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अब नहीं लगाने होंगे थाने के चक्कर, बुजुर्ग अपराधियों की खत्म होगी ‘हिस्ट्रीशीट’

History Sheet of Old Criminals : 70 साल से अधिक उम्र के ‘हिस्ट्रीशीटर’ अपराधियों को एक नया जीवन देने के प्रयास में हरदोई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने उनकी ‘हिस्ट्रीशीट’ बंद करने का आदेश दिया है। यह पहल ‘ऑपरेशन कवच’ के तहत की गई है, जो ‘हिस्ट्रीशीटर’ की स्थिति की पुष्टि करने और संबंधित कार्रवाई करने से जुड़ा एक जिलाव्यापी अभियान है।

एसपी ने एक बयान में बताया,‘‘ जिले में कुल 2200 ‘हिस्ट्रीशीटर’ की जांच की गई और उनका भौतिक सत्यापन किया गया। निष्कर्षों से पता चला कि इनमें से 123 व्यक्ति 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के थे। चौबीस लोग 80 वर्ष से अधिक उम्र के थे और दो लोग तो 90 वर्ष से भी अधिक उम्र के थे।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा, कई ऐसे व्यक्ति भी थे जिन्होंने पिछले 20, 30 या 10 वर्षों में कोई अपराध नहीं किया था।

बयान के मुताबिक एसपी ने इन बुजुर्ग ‘हिस्ट्रीशीटर’ को कार्यालय में बुलाया और घोषणा की कि नियमों के अनुसार उनकी ‘हिस्ट्रीशीट’ रद्द कर दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक के अनुसार उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि अब से उन्हें नियमित रूप से थाने में उपस्थित होने की आवशय़कता नहीं होगी।

बैठक के दौरान, बुज़ुर्ग व्यक्तियों ने भविष्य में आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने का संकल्प लिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा,‘‘यह न केवल अपराध को कम करने का एक प्रयास है, बल्कि उन लोगों को सुधारने और सम्मान बहाल करने की दिशा में एक कदम भी है, जिन्हें लंबे समय से हिस्ट्रीशीटर के रूप में पेश किया गया है ।’’ अब तक, बुज़ुर्ग ‘हिस्ट्रीशीटर’ को नियमित रूप से थाने में रिपोर्ट करना आवशय़क था, जो उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए एक कठिन काम था।

 

Exit mobile version