Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महिला से विवाद के बाद अधिवक्ता ने कुत्ते को गोली मारी, मामला दर्ज

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर में कुत्ते को घुमाने के विवाद में एक अधिवक्ता ने महिला पर गोली चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गई, लेकिन गोली लगने से कुत्ते की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, मोहल्ला विजयनगर निवासी कल्पना चतुर्वेदी ने शिकायत में कहा कि रविवार रात जब वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए ले जा रही थीं तभी अपने घर के बाहर खड़े अरविंद वर्मा ने अपशब्द कहते हुए कुत्ते को घुमाने से मना किया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने अपने लाइसेंसी हथियार से कल्पना पर गोली चला दी, लेकिन गोली कुत्ते को जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद वह डर कर वहां से भाग गईं और पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Exit mobile version