Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सेना में नौकरी का लालच देकर 11 बेरोजगारों से 1 करोड़ 12 लाख रूपए ठगे

यूपी के फर्रुखाबाद में सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 15 बेरोजगारों से 1.12 करोड़ रुपये ठग लिए गए। आरोपी ने खुद को सेना में तैनात अफसर का दोस्त बताया। नौकरी न मिलने पर लोगों को ठगी का अहसास हुआ। मऊदरवाजा के शमशेरनगर निवासी शेर सिंह राजपूत ने एसपी को बताया कि बेटा आर्मी की तैयारी कर रहा था। अन्य युवक भी इसकी तैयारी कर रहे थे। 28 जनवरी को एक रिश्तेदार, जो जहानगंज के एक गांव का रहने वाला है। वह आर्मी में सेवारत है। उसने कहा कि एक मित्र जो चंदौली के हैं वो भारतीय सेना में अफसर हैं और आर्मी में नौकरी लगवाते हैं। उसने कहा कि फोन पर बातचीत हो गई है, आर्मी में नर्सिंग के 11 लाख प्रति व्यक्ति व अग्निवीर के लिए पांच लाख रुपये देने होंगे। और पैसे लेकर लखनऊ पहुंचना होगा।

शेर सिंह के मुताबिक सभी लोग तैयार हो गए। लखनऊ में बात करायी गई जिसमें शैक्षणिक प्रमाण पत्र देने को कहा गया। प्रमाण पत्र संग कुछ युवकों ने 11-11 लाख और अग्निवीर के लिए 5 लाख रुपये दिए गए। पैसे नगद और फोन पे द्वारा दिए गए। चंदौली के रहने वाले शख्स ने कहा कि प्रशिक्षण लखनऊ में ही होगा और नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वहीं से मिलेगा। इसके बाद लखनऊ में गुप्त स्थान पर प्रशिक्षण के लिए रखा गया। चार को नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया। जब आरोपियों से नियुक्ति के बोर में पूछा गया तो टालमटोल करने लगे। बाद में पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी हैं। दोनों ने धोखाधड़ी व जालसाजी करके रुपये हड़प लिए।

Exit mobile version