Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तंत्र-मंत्र के चक्कर में परिजनों ने 10 साल बच्ची को उतारा मौत के घाट, आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के देवरिया में एक 10 साल की बच्ची को उसके पिता के मामा-मामी ने मौत के घाट उतार दिया। मामले में आरोपी पाए गए दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मामला भटनी थाना क्षेत्र के बेहरा डाबर गांव से सामने आया है जहां पर कुछ दिन पहले ही 27 नवंबर सुबह खून से लथपथ बच्ची का शव गांव के बाहर मिला। शव होने की भनक कुत्तों को लग गई जहां पर लोगों को यहां पर शव की जानकारी मिली। बच्ची के गले पर किसी धारदार हथियार से कट के निशान मिले। उसकी शिनाख्त अवधेश यादव की 10 साल की बेटी अंशिका के रूप में हुई। वह भरहे चौरा गांव की रहने वाली थी। आपको बताते चलें कि, इस मामले में आरोपियों ने पूछताछ में बच्ची को लेकर बताया कि, उनका 22 साल का बेटा मानसिक रूप से बीमार है। नवरात्रि में देवी मां ने सपने में आकर कुंवारी कन्या की बलि मांगी थी। इसलिए बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर आगे की करवाई कर रही है।

 

 

 

Exit mobile version