Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फर्रुखाबाद में चोरी की 21 बाइक बरामद, चार बदमाश गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने बाइक चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुये चोरी की 21 मोटरसाइकिल बरामद की है। इस सिलसिले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कायमगंज कोतवाली की पुलिस ने बीती रात कोतवाली क्षेत्र के दमदमा मोड पर मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने, चोरी की एक मोटरसाइकिल पर सवार हिमांशु शाक्य तथा अंकित यादव को 315 बोर के तमंचा तथा कुछ करतूत के साथ धर दबोचा गया। पूछताछ दौरान पकड़े गए बदमाशों की निशान देही पर पुलिस ने नई- पुरानी 21 मोटरसाइकिलें नरैना मऊ के समीप में नहर विभाग के खंण्डहर से बरामद की।

Exit mobile version