Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले 3 गिरफ्तार, 32 कार्ड बरामद

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 32 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। थाना बुढ़ाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसा निकालने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 32 एटीएम कार्ड, 20 हजार रुपए नकद, एक तमंचा 315 (बोर), दो जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्त एक सेन्ट्रो कार को जब्त किया है।

बुढ़ाना थाना प्रभारी (एसएचओ) बृजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने खतौली तिराहे के पास से अभियुक्त खालिद, प्रमोद और जावेद को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह भोले-भाले लोगों के साथ एटीएम में जाकर पैसा निकालने के बहाने धोखाधड़ी करते थे। एसएचओ ने कहा कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वह इस प्रकार की ठगी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और बागपत में भी कर चुके हैं। स्थानीय पुलिस आरोपियों के अन्य अपराधों की जानकारी पता कर रही है।

ये भी पढ़ें : भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ हामून, ओडिशा में बड़े प्रभाव की आशंका नहीं

Exit mobile version