ईंट भट्ठे पर सो रहे मालिक समेत 3 लोगों की दम घुटने से हुई मौत

बलरामपुरः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में ईंट भट्ठे पर सो रहे भट्ठा मालिक समेत तीन लोगों की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गणेश मोड़ पुलिस चौकी के अंतर्गत खजुरी गांव में ईंट भट्ठा के ऊपर.

बलरामपुरः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में ईंट भट्ठे पर सो रहे भट्ठा मालिक समेत तीन लोगों की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गणेश मोड़ पुलिस चौकी के अंतर्गत खजुरी गांव में ईंट भट्ठा के ऊपर सो रहे भट्ठा मालिक राजदेव चेरवा (28) और दो अन्य ग्रामीण बनवा चेरवा (42) और अनुज चेरवा (19) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि खजूरी गांव निवासी राजदेव ने अपने खेत में लगभग 25 हजार ईंट बनाया था। रविवार को उसने अपने परिवार के सदस्यों के सहयोग से ईंटों को पकाने के लिए एकत्र किया और भट्ठा बनाकर उसमें आग लगा दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात में राजदेव, अजय, बनवा और अनुज उंचे ईंट भट्ठा के ऊपर सो गए। रात लगभग दो बजे जब अजय ईंट भट्ठा से नीचे गिर गया तब उसकी नींद खुली। इसके बाद उसने जब अन्य साथियों को जगाने का प्रयास किया, तो वे नहीं जागे। बाद में उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। पुलिस दल के पहुंचने से पहले ही तीनों की मौत हो चुकी थी। बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आशंका है ग्रामीण नशे की हालत में ईंट भट्ठे के ऊपर सो गए थे तथा धुंए के कारण दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News