Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Barabanki में ढही 3 मंजिला इमारत, 2 की मौत जबकि 10 घायल

बाराबंकी : फतेहपुर इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की मदद से फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया गया। निवासियों के अनुसार, इमारत जर्जर हालत में नहीं थी, बल्कि इसे कुछ साल पहले बनाया गया था।

जानकारी के अनुसार इमारत आज तड़के करीब तीन बजे ढह गई। एसपी दिनेश कुमार ने कहा, “सुबह करीब 3 बजे हमें बाराबंकी में एक इमारत ढहने की सूचना मिली। हमने 12 लोगों को बचाया है। जानकारी मिली कि 3-4 लोग अभी भी मलबे में फंसे होने की संभावना है।” एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर है, एनडीआरएफ जल्द ही पहुंचेगी। जिन 12 लोगों को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनमें से 2 की मौत हो गई है।”

पुलिस के मुताबिक, मलबे में अभी भी 3 से 4 लोगों के फंसे होने की आशंका हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द निकालने की कोशिश की जा रही है। इमारत गिरने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version