कुत्ते के नोचने के कारण सात साल के बच्चे की हुई मौत

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के गंगोह क्षेत्र के बिलासपुर गांव में सात वर्षीय एक किशोर को एक कुत्ते के नोचने के कारण मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छोटे बच्चों के लिए आवारा और हिंसक कुत्ते जानलेवा साबित हो रहे हैं। अभी तक सहारनपुर जिले में कुत्ते 10 लोगों की जान ले चुके हैं।.

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के गंगोह क्षेत्र के बिलासपुर गांव में सात वर्षीय एक किशोर को एक कुत्ते के नोचने के कारण मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छोटे बच्चों के लिए आवारा और हिंसक कुत्ते जानलेवा साबित हो रहे हैं। अभी तक सहारनपुर जिले में कुत्ते 10 लोगों की जान ले चुके हैं।

नया मामला थाना गंगोह क्षेत्र का है जहां गांव बिलासपुर में सात वर्षीय बालक कान्हा को एक हडकाए कुत्ते ने उस वक्त हमलाकर नोंच डाला जब वह खेत में कुत्तों के हमले से गोवंश को बचाने के लिए गया था। गांव निवासी विकास का पुत्र कान्हा अपने परिवार में तीन बहनों का इकलौता भाई था।परिजनों के मुताबिक कान्हा शनिवार को काफी देर तक परिजनों को नहीं दिखा तो वे बेचैन और परेशान हो गए। बालक की दादी जगवती कान्हा अपने घर से 50 मीटर की दूरी पर खेत में उसे ढूढने चली गई। वहां कुत्तों द्वारा नोंचकर मौत के घाट उतारे गए गाय के बछडे का शव भी पडा हुआ था। उसी दौरान हिंसक कुत्तों ने हमलाकर कान्हा को नोंच डाला। उसकी दादी को वह लहुलूहान और नाजुक हालत में मिला। परिजन उसे लेकर चिकित्सकों के यहां गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसडीएम ने रविवार को कहा कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकडने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इससे पूर्व 15 दिसंबर 2021 को मिर्जापुर के सिकंदरपुर में और उसी साल 10 अगस्त को नागल थाने के गांव नंदपुर में कुत्तों ने मासूमों को नोंचकर मार डाला था। उसी वर्ष 21 जून को थाना बेहट के दयालपुर गांव में कुत्तों ने 28 दिन के मासूम बच्चे और 29 जून को इसी गांव के तीन माह की बच्ची की जान ले ली थी।

- विज्ञापन -

Latest News