नोएडाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाईराइज सोसाइटी के बेसमेंट में बने एक रेस्टोरेंट में रविवार रात शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। सोसाइटी में मौजूद आग बुझाने के सुरक्षा उपकरणों से पहले आग बुझाने का प्रयास किया गया और साथ ही साथ फायर ब्रिगेड को भी कॉल किया गया। थोड़ी देर में ही मौके पर बिसरख थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। जिसने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
इस घटना में किसी के जान के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। गनीमत यह रही कि अगर जल्द आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो आग बिल्डिंग के और हिस्सों में फैल सकती थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंचशील हाईनेस के बेसमेंट में रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है, जिसमें कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है। स्थिति सामान्य है।