सहारनपुर: उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने नेहा की हत्या करने वाले उसके प्रेमी को आज गिरफ्तार कर लिया है। कस्बा नानौता में एक फरवरी से गायब हुई महिला नेहा का दो दिन पूर्व खेत से कंकाल मिला था। जानकारी के अनुसार हत्यारोपी ने नेहा द्वारा उस पर शादी का दबाव बनाने के कारण उसकी हत्या कर शव को सरसों के खेत में छिपा दिया था।
सहारनपुर पुलिस ने आज नेहा हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी गुरुदयाल को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि नेहा हत्याकांड के आरोपी गुरुदयाल से जब नेहा की हत्या किए जाने के बारे में पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और बताया कि मृतका नेहा के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने बताया कि मृतका नेहा उस पर भागकर शादी करने का दबाव बना रही थी साथ ही शादी न करने पर उसे बलात्कार के झूठे केस में फसाने की धमकी दे रही थी।
पूछताछ में बताया कि चूंकि मृतका नेहा पहले से शादीशुदा थी और चार बच्चों की मां भी थी और वह कुँवारा था इसलिए उससे शादी नहीं कर सकता था,इसलिए 31 जनवरी की रात्रि में उसने नेहा की उसके दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्याकर शव जंगल में ले जाकर सरसों के खेत मे छिपा दिया था।